निडर युवा सेवा संस्था। मन्दसौर
शहजाद हुसैन विगत कई वर्ष से निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर मध्य प्रदेश से संस्था का संचालन कर रहा हूँ जिसके तहत लोगो की सेवा का कार्य निरन्तर जारी है
संस्था के कार्य
(1) मैंने सबसे पहले कार्य की शुरुआत सभी मित्रों के साथ जन सेवा करने का संकल्प लिया और ऐसी योजनाएं जो प्रशासन द्वारा संचालित की जा यही है उनका प्रचार प्रसार कर गरीब आम जन पिछले तबके के लोगों को जानकारी देकर उनका सहयोग किया और जरूरतमंद तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जिससे कि काफी लोग हमारे साथ संस्था में सदस्य भी बने और जुड़े भी जिससे कि संस्था का विस्तार होता गया
(2) जिले में बाढ़ का प्रकोप आया तब पीड़ितों को राहत सामग्री, भोजन सामग्री कपड़े जरूरत का सामान आदी से उनका सहयोग किया
(3) ठंड में वस्त्रदान मुहिम चालू कर सड़क किनारे रहने वाले लोगो को ऊनी कपड़े,कम्बल आदि दिया गया जिससे लोग ठंड से बच सकें ये कार्य विगत कुछ वर्ष से ठंड के मौसम में चल रहा है। और जरूरतमंद तक वरिष्ठ समाज सेवियों के सहयोग से निरंजन चल रहा है
(4) मंदसौर जिले में पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण का कार्यक्रम लगातार जारी है।
(5.) 'भोजन वितरण मुहिम' उस समय शुरू हुई जब पूरे देश मे कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा था तब सभी लोग परेशान थे सड़को पर रहने वाले लोग, दूर दराज में वापस अपने घरों की ओर वापसी कर रहे लोगो को भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया
उस कार्यक्रम को शुरुआत करके लगातार 30 दिन से ज्यादा दिनों तक रोजाना सैकड़ो लोगो को भोजन व राशन का प्रबंध कराया गया।
(6.) जब दूसरे साल 2021 में पुनः देश मे लॉकडाउन की स्तिथि उतपन्न हुई व हाहाकार ऑक्सीजन, दवाओं व अन्य जरूरत की समान की जरूरतों के लिए लोगो को जूझना पड़ रहा था उस समय संस्था के पदाधिकारियों द्वारा लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा, खून (blood) आदि की व्यवस्था कराने के साथ ही हॉस्पिटल में दूर दराज से आये लोग जिनके पास भोजन तक का प्रबन्ध नही था उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया गया सड़को पर रहने वाले लोगो को महीनों तक भोजन, राशन आदि की व्यवस्था कराई गई
(7) नीमच जिले के एक ऐसी पाठशाला जो मलिन बस्ती के उन बच्चो शिक्षित करने का प्रयास कर रही है जिनके पास विद्यालय तक पहुंचने के अवसर नही है ज्यादातर बच्चे दिहाड़ी मजदूर, व निम्न परिवारों से आते हैं।
उन बच्चो को बच्चो को शिक्षित करने का प्रयास जारी है और आने वाले समय मे हम लोगो की यही कोशिश रहेगी कि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शिक्षा से जोड़ा जाए।।
(8) अभी संस्था द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को और उनके माता-पिता को भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको शिक्षा से जुड़ने के लिए हर संभव मदद की जा रही है और हमारा प्रयास है कि जल्द ही उनके लिए बाल आश्रय गृह बनाया जाएगा जिसके लिए हमने आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है
(9) लोगो को सामजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओ के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है
(10) संस्था द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क कानूनी परामर्श भी दी जा रही है तथा महिलाओं के हक अधिकार के लिए उनका सहयोग किया जा रहा है
अभी तक निडर युवा सेवा संस्था को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और विगत 6 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर समाज हित के लिए सदैव मैं और मेरी टीम खड़ी रहती है मैं आप सभी सामाजिक और जनहित में कार्य करने वाले लोगों से निवेदन करता हूं कि हमारे इस नेक कार्य में आप भी शामिल होकर सहयोग प्रदान करें और हमें हमारे राज्य को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मिले इसके लिए प्रयास करें निडर युवा सेवा संस्था द्वारा अभी महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए संस्था स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू करने जा रही है जिसके अंतर्गत महिला और बच्चों को ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाएगी
जय हिंद जय भारत
Help in support
Protecting child Rights
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime
You are doing good work. i appreciate your work.
Well doing for child welfare
You are doing good work. i appreciate your work.