Upcoming Event

Location - Mandsaur

Date - January 9, 2025 at 6:00 PM

बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण एक दिवसीय

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है इसमें कम पढ़े लिखे युवक युवती  भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं  यह एक शानदार अवसर है उन युवाओं के लिए जो अपने क्षेत्र में स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं और सामाजिक, धार्मिक, पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान देना चाहते हैं। निडर युवा सेवा संस्था द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस अवसर के माध्यम से युवा अपने क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं और साथ ही अपने लिए एक स्थायी रोजगार का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर के लिए आवश्यक योग्यताएं और कौशल हैं: - सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि और ज्ञान। - संचार और नेतृत्व कौशल। - अपने क्षेत्र की जानकारी और स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव। - रोजगार स्थापित करने और व्यवसाय चलाने की क्षमता। यदि आप इस अवसर में रुचि रखते हैं और अपने क्षेत्र में स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, तो निडर युवा सेवा संस्था से संपर्क करने में संकोच न करें। निडर युवा सेवा संस्था संस्था के सदस्यों कार्यकर्ताओं वह बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 9.1.2025 को गुरुवार  नैवेद्यम कैफे रेस्टोरेंट नरसिंहपुरा रोड रामटेकरी मंदसौर में रखा जा रहा है जो साथी इस प्रोग्राम में शामिल होना चाहता है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क है रजिस्ट्रेशन के लिए 789803971 इस नंबर पर व्हाट्सएप करें और अपनी सीट बुक करें Email ID= nideryuvasevasansthan@gmail.com वेबसाइट  =https://nyssngo.org     मो.नं.  =7898437125

Location - Mandsaur

Date - December 25, 2024 at 2:00 PM

ठंड से बचने के लिए वस्त्र दान मुहिम

आदरणीय आप सभी सम्मानित सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम स्वीकार हो।  सम्मनित जन आप सभी को विदित है कि निडर युवा सेवा संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए भलाई और समाज कल्याणके लिए काम करता है।  यह भलाई और समाज कल्याण का काम  हम ( दानदाताओं ) के सहयोग से ही कर पाते हैं, इस समय संपूर्ण भारत में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है, हम सबको भी अपने उद्देश्य के अनुसार जरूरत मंद लोगों के लिए काम करना जरूरी है, अपना अपने परिवार जनों का  अपने पड़ोसियों का खास करके जरूरत मंद लोगों का भी जीवन बचाना जरूरी है, इस   ठंड के मौसम  में उन लोगों की जरूर से हम सब मदद करें जो लोग सच में इसके हकदार हैं, और निडर युवा सेवा संस्था यह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करते रहते हैं, और यह भलाई का काम हम आप सभी के सहयोग से ही कर पाते हैं, और इस समय में जरूरतमंद लोगों के लिए जो सच में झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और सच में जिन्हें मदद की आवश्यकता है, खास करके बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और बुजुर्ग पिता तुल्य पुरुष, उनके लिए आओ हम सब मिलकर मदद करें, जिन किसी भाई के पास उपयोग किए हुए कपड़े, सच में अपने लिए अनुपयोगी हों, लेकिन जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन बचाने के लिए सदुपयोगियों हों, ऐसे बच्चों के कपड़े महिलाओं के कपड़े पुरुषों के कपड़े आप सब लोग हमें दान स्वरूप में हमें दीजिए हम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे, और मैं स्वयं अपने खर्चे पर, और आप सबके सहयोग से  जरूरत मंद लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे, इसमें आप सबका सहयोग हमें चाहिए , तो जो भी भाई बहन इसमें सहयोग करना चाहते हैं आप लोगों से निवेदन है, आपके अपने उपयोग किए हुए पुराने कपड़े आप हमें दान स्वरूप में देने में आप सहयोग करें। आपका इस संस्था में स्वागत है।  शहजाद हुसैन समाजसेवी जन सेवक,  निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर मध्य प्रदेश इन इंडिया NGO, 7898437125 संस्था की वेबसाइट https://nyssngo.org ईमेल आई डी nideryuvasevasansthan@gmail.com

Location - Mandsaur

Date - November 7, 2024 at 6:00 PM

दान उत्सव

दान उत्सव दान उत्सव 2024: "आपका दान, किसी की उम्मीद"       निडर युवा सेवा संस्था इस दान उत्सव के दौरान आपको गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने का अवसर दे रही है। आपका छोटा सा दान किसी की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।       आपके दान से होगी मदद:       गरीब बच्चों की शिक्षा       महिलाओं का सशक्तिकरण       भूखे लोगों के लिए भोजन       बेसहारा लोगों को आश्रय             आर्थिक सहयोग करें या कपड़े, किताबें, खिलौने दान करें।    इसे साझा करें संपर्क  nideryuvasevasansthan@gmail.com 7898437125  https://nyssngo.org

Location - मंदसौर

Date - December 30, 2024 at 7:58 PM

Your support to change lives

Location - सगर ग्राम जिला नीमच जिला

Date - April 12, 2025 at 9:35 AM

कम्युनिटी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग क्लासेस

निडर युवा सेवा संस्था के सचिव नरेंद्र चौहान द्वारा कम्युनिटी के बच्चोंको निशुल्क कोचिंग देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहेहैं

Location - पर्यावरण दिवस

Date - July 5, 2024 at 11:39 AM

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा

5 जून को निडर युवा सेवा संस्था द्वारा पौधा रोपण किया जाएगा आप सभी भी पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा अवश्य लगे