Location - Mandsaur
Date - December 25, 2024 at 2:00 PM
ठंड से बचने के लिए वस्त्र दान मुहिम
आदरणीय आप सभी सम्मानित सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम स्वीकार हो।
सम्मनित जन आप सभी को विदित है कि निडर युवा सेवा संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए भलाई और समाज कल्याणके लिए काम करता है।
यह भलाई और समाज कल्याण का काम हम ( दानदाताओं ) के सहयोग से ही कर पाते हैं, इस समय संपूर्ण भारत में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है, हम सबको भी अपने उद्देश्य के अनुसार जरूरत मंद लोगों के लिए काम करना जरूरी है, अपना अपने परिवार जनों का अपने पड़ोसियों का खास करके जरूरत मंद लोगों का भी जीवन बचाना जरूरी है, इस ठंड के मौसम में उन लोगों की जरूर से हम सब मदद करें जो लोग सच में इसके हकदार हैं, और निडर युवा सेवा संस्था यह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करते रहते हैं, और यह भलाई का काम हम आप सभी के सहयोग से ही कर पाते हैं, और इस समय में जरूरतमंद लोगों के लिए जो सच में झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और सच में जिन्हें मदद की आवश्यकता है, खास करके बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और बुजुर्ग पिता तुल्य पुरुष, उनके लिए आओ हम सब मिलकर मदद करें, जिन किसी भाई के पास उपयोग किए हुए कपड़े, सच में अपने लिए अनुपयोगी हों, लेकिन जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन बचाने के लिए सदुपयोगियों हों, ऐसे बच्चों के कपड़े महिलाओं के कपड़े पुरुषों के कपड़े आप सब लोग हमें दान स्वरूप में हमें दीजिए हम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे, और मैं स्वयं अपने खर्चे पर, और आप सबके सहयोग से जरूरत मंद लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे, इसमें आप सबका सहयोग हमें चाहिए , तो जो भी भाई बहन इसमें सहयोग करना चाहते हैं आप लोगों से निवेदन है, आपके अपने उपयोग किए हुए पुराने कपड़े आप हमें दान स्वरूप में देने में आप सहयोग करें। आपका इस संस्था में स्वागत है।
शहजाद हुसैन समाजसेवी जन सेवक,
निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर मध्य प्रदेश इन इंडिया NGO, 7898437125
संस्था की वेबसाइट https://nyssngo.org
ईमेल आई डी nideryuvasevasansthan@gmail.com