Donate
Recent actvity

निडर युवा सेवा संस्था टीम ने मंदसौर में नवनियुक्त महिला थाना प्रभारी रानी बैग से मुलाकात की और उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया।

महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और उनके विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया

ब्लड डोनेशन किया गया

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा गांधी जयंती मनाई गई

जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओ ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया

राजपुरिया गांव में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

The President of Nidar Yuva Seva Sanstha, Shahzad Hussain, held a meeting with Smt. Savitri Thakur, Union Minister of State for Women and Child Development, Government of India, New Delhi, and updated

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई

राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारा कायम रखने के लिए संस्था द्वारा सद्भावना समारोह का आयोजन किया गया

निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा किया गया रक्तदान

उमड़ते 100 करोड़ अभियान के अंतर्गत महिलाओ को किया जागरूक

निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा किया गया रक्तदान

शासकीय स्कूल खानपुरा में संविधान दिवस मनाया गया

शामगढ़ में जन जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई

तीन तलाक के मामले को लेकर निडर युवा सेवा संस्था ने दिया रतलाम कलेक्टर को ज्ञापन

निडर युवा सेवा संस्था ने बाढ़ से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए

निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने पीड़ित परिवारो को राशन वितरित किया

निडर युवा सेवा संस्था प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय खराड़ी द्वारा रक्तदान किया गया

महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत से जोड़ने की ट्रेनिंग दी गई

जन जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निशुल्क फॉर्म भरे गए

महिला थाने के उद्घाटन पर पहुंची निडर युवा सेवा संस्था की टीम

दिव्यांग व्यक्ति को राशन वितरित किया गया

अंकुर अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा श्रमदान किया गया शिवना शुद्धिकरण मंदसौर

बुर्जुक पीड़ीत महिला को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्टर में दिया ज्ञापन

निडर युवा सेवा संस्था के कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया रक्तदान

निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा किया गया रक्तदान

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा शासकीय स्कूल चंबल कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

शिवाना तिरंगा यात्रा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई जिसमें सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संस्था ने भी सहभागिता की

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर का अयोजित किया गया

जिला कलेक्टर श्री आदित्य गर्ग से निडर युवा सेवा संस्था की टीम ने मुलाकात की गई

मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई

मजदूर महिलाओं के मकान बचाने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

विश्व एनजीओ दिवस मनाया गया

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा बरसो पुराने राजघाट पर सफाई अभियान चलाया गया

संस्था के अच्छे कार्य को देखते हुए कुमावत बने संरक्षक

ग्रामीण और मजदूर महिलाओं का कर्ज माफ हो शासन से मांग की गई

विश्व तंबाकू दिवस पर नशा विरोधी रैली निकाली गई

सांप्रदायिकता मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई निडर युवा सेवा संस्था द्वारा की गई

स्वच्छता और सुरक्षा अभियान के तहत स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया

आपात कालीन नंबरों की लिस्ट

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया

निडर संस्था के उपाध्यक्ष द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई एक्स ऐड के सहयोग से निडर युवा सेवा संस्था द्वाराएं

महिला मजदूरों की समस्या को लेकर निडर संस्था द्वारा दिया गया ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को

गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन व आपदा प्रबंध संस्थान द्वारा 2 दिवसीय (NGO) सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन।

निडर युवा सेवा संस्था ने किया श्रमदान और वृक्षारोपण

बच्चों एवं महिलाओं के साथ लेगिग हिंसा की रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई

रमजान मुबारक किट वितरण किया गया

महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए बैठक की गई

बालिकाओं को लाठी प्रशिक्षण दिया गया

शासकीय स्कूल की बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा गरिस्मा यादव एथलेटिक्स की खिलाड़ी को सम्मानित किया गया

नीम का पौधा लगा कर संस्था के प्रत्येक व्यक्ति को पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया

श्मशान घाट पर रास्ता नहीं होने पर निडर संस्था ने किया श्रमदान ग्रामीणों के साथ मिलकर

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा श्रमदान कर आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक

लॉकडाउन में गरीबों को खाने का सामान उपलब्ध करावे प्रशासन निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने कहा

निडर युवा सेवा संस्था और पुलिस की मदद से महिला को अपने ससुराल भिजवाया

विधायक जी ने किया संस्था को सम्मानित

भिक्षा वर्ती मुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया

वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के साथ बनाया नववर्ष

आपातकालीन नंबर से किया जा रहा है आम जन को जागरूक

आपसी समझाइस देकर दंपति को मिलाया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाए दी और बच्चों को पढ़ाई सामग्री वितरित की गई

नव वर्ष के अवसर पर बच्चों को काफी किताबें पेन वितरित किए गए

भिक्षवर्ती मुक्त भारत अभियान का गांधी चौराहे पर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआपर शपथ ग्रहण समारोह

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

निडर युवा सेवा संस्था की टीम ने मदसौर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

निडर युवा सेवा संस्था और नन्द सेवा संकल्प समिति द्वारा महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

महिला मजदूरों का सम्मान कर बनाया मजदूर दिवस।

Latest Activity
Member
View All
Management Team
View All
Abouts Us

Nidar Yuva Seva Sanstha was established on 16 April 2018. The main objective of the organization is to empower women and free them from fear and work for the rights of women. To prevent juvenile crime and connect children to education and employment. To make people aware of cleanliness by running cleanliness awareness campaigns and organize camps. To reach the government schemes to the general public and to help the poor laborers, disabled and helpless people. Nidar Yuva Seva Sanstha worked in the field of women empowerment, health, employment and education and worked for the working class and environmental protection. The achievement of the organization is that hundreds of families were benefited by the organization. The team of Nidar Yuva Seva Sanstha remained active in Mandsaur Neemuch district and helped the flood victims and during the lockdown in the Corona period, dry ration was distributed to hundreds of families. Relief material and clothes were also sent to Shivpuri flood victims and the organization provided essential goods to many poor families and the needy. The workers of the organization supported the administration in Corona vaccination and helped people in getting vaccinated by setting up camps at some places. And made people aware about waxing. Health camps were also organized at many places regarding other diseases. With the help of all the workers, 70,000 saplings were planted by the organization in Mandsaur Neemuch district. The organization played an active role in getting women their rights and justice. A girl was given financial help to play national level sports. The organization also worked with the people of nomadic society and Basda community. Free coaching classes were also organized for education and linked with the government schemes to bring them into the mainstream of society. The organization worked with the working class people and made them aware of the government schemes and benefited many families. When the contractor did not pay the money of some laborers, their wages were given with the help of the administration. The organization is continuously working for the justice and rights of poor laborer women and children. And the organization also continuously provides its services in blood donation. Till now thousands of people have taken membership in the organization and people from Rajasthan, Bihar, Gujarat, Uttar Pradesh have expressed their desire to take membership. Nidar Yuva Seva Sanstha is starting the Bhiksha Mukt Bharat Abhiyan to end begging from India. Action is to be taken against those who make children beg with the help of the government. And by opening Bhiksha Varti Mukt Kendras for those children, they are to be connected to education. Our main aim is to bring the nomads and Vimukt Samaj into the mainstream of society by connecting them to the government schemes, for which the cooperation of the government administration and public participation is very important.

The main responsibilities of the post officer of NGO - Nidar Yuva Seva Sanstha are

To lead in social service works and educate and train the members and the general public.

1. To work for the prevention of corruption and hooliganism by informing the concerned departments in public complaints related to corruption and hooliganism and to inspire the general public to make the society corruption and hooliganism free!

2. Play a decisive role in this direction by cooperating with the concerned departments to promote various programs of women empowerment. 3. Promote social awareness in the field of education and cooperate in the implementation of various schemes like Sarva Shiksha Abhiyan and adult education! 4. Cooperate in the implementation of various government and non-government schemes related to employment! 5. To be striving for the upliftment of the deprived sections of the society! 6. Always be striving to implement the related schemes for the help of senior citizens of the society! 7. Always be ready for public cooperation on various social issues like electricity, water, roads, public transport, public health, social hygiene, ration system, public employment! 8. Educate the general public on issues related to pollution and promote various programs of environmental purification like tree plantation etc. 9. Promote child development programs while being alert against child abuse! 10. Working in the interest of small traders by promoting self-employment and cottage industry and organizing and training them to avoid various exploitations!

11. Helping the distressed people in disaster situations with the help of government and non-government organizations!

12. Making people aware about various types of fraud and helping the victims of it!

13. Making efforts so that the common people can get the benefit of various government schemes for public welfare, training them!

14. Making arrangements for distribution of free clothes, reading material, food etc. from time to time!

15. Cooperating in the projects of its various associate organizations and making the general public aware about their activities and working methods and providing time and place in the Public Relations Office to their workers for presentation and training!

16. Cooperating with the police and administration!

17. Strive to establish harmony between different sections and communities of society!

18. Participate in public welfare activities like mass marriage!

19. Always strive to provide the benefits of various schemes and innovations to farmers by seeking public cooperation in agriculture and farming related matters!

20. Work with the help of various organizations to get justice for the deprived and exploited!

Name of the organization   Nidar Yuva Seva Sanstha Mandsaur Madhya Pradesh

Introduction

Even after 76 years of independence, some people in India still live by begging due to lack of employment. Many people have made this thing their business, due to which small minor children are made to beg and they are deprived of education. It is often seen that there are some communities who only do begging and due to which they do not need to do any other work. Good money can be earned in a short time in the colony, so those people do not want to do any other work. This is also the mentality of some people. Today, such fundamentalist thinking has to be changed and by going among the beggars, people should be connected to education, employment and government schemes and explain the importance of their life and bring them into the mainstream of society. The main objective of the organization is

Problems

The main problem is that due to lack of budget, we are not able to arrange hostel for those people. Somewhere outside they are connected to education school in their area but there is no school there. They go and then get involved in begging, hence the main problem is to open a hostel for them so that they do not beg, but the main problem is that due to lack of budget, we are unable to work further and our work remains limited to information only, hence we need budget. In the entire district around 4 to 5 thousand minor children are made to beg.
Solution: To free them from begging, it is necessary to first connect the family with employment. And by building hostels for their children and providing them education and skill development training in the hostels, we can make their future bright. They can be brought into the mainstream of society. If the children are educated, they will get employment and will stay away from begging. It is also important to connect their families with the government schemes so that they stay away from begging. Control programs will be organized by Nidar Yuva Seva Sanstha for everyone.

Approval of budget

If even 500 children are connected with education, health and training in the entire district, then their living expenses, education expenses, food expenses, building rent, coaching expenses, training expenses, dress expenses etc. will be approximately 1 child's expense ₹5000 per month

Total expense of 500 children

2500000 rupees per month

Total expense for 1 year

It will be 3 crore rupees annually.

In August 2019, Mandsaur district was hit by a terrible flood, due to which many families were devastated, their homes were destroyed and dreams were shattered, there was not even food to eat or clothes to wear. In such a situation, President of Nidar Yuva Sewa Sanstha, Shahzad Hussain and Vice President Mohammad Yunus Mansuri, Chetan Rathore and Muralidhar Mishra went to the flood-affected areas and helped the people and took them to a safe place. Then all the members of the organization and President Shahzad Hussain made arrangements for their food by preparing food from their homes. The team of Nidar Yuva Sewa Sanstha reached every flood-affected area and arranged food, water and clothes for everyone so that people do not face any problem of food. There were many areas where the government administration and other social organizations had not reached there. Nidar Yuva Sewa Sanstha reached those areas also to help the people. Somil Nahta, the organization's co-operation and Ashok Nalwaya from Mahavir Pustakalaya arranged for old clothes, which were delivered to the flood-affected by the organization. The government was also informed after surveying each flood-affected person. And with the help of Naya Gyan Prachar Seva Samiti, Neemuch, Narendra Chauhan presented the survey list of flood victims to Action Aid and provided relief material to the flood victims of Mandsaur Neemuch flood-affected area. In this, he provided bamboo sticks, tarpaulin and necessary ration to the flood victims so that they can build huts to live in. This work was appreciated by all and people from some rural areas became the members of Nidar Yuva Seva Sanstha and praised the president Shahzad Hussain.

 

निडर युवा सेवा संस्था की स्थापना  16 अप्रैल 2018 को की गई संस्था का मुख्य उद्देश महिला सशक्तिकरण एवं भयमुक्त करना तथा महिलाओं के अधिकार के लिए कार्य करना बाल अपराध को रोकना तथा बच्चों को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा शिविर का आयोजन करना है शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना तथा गरीब मजदूर  विकलांग असहाय लोगों की मदद करना         

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य रोजगार तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया गया और मजदूर वर्ग तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया गया संस्था की उपलब्धि यह है कि संस्था द्वारा सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया गया निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा मंदसौर नीमच जिले में सक्रिय रहकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई और कोरोना काल में लॉकडाउन के समय सैकड़ों परिवारों को सुखा राशन वितरित किया गया शिवपुरी बाढ़ पीड़ितों के लिए भी राहत सामग्री और कपड़े भेजे गए तथा कई गरीब परिवारों और जरूरतमंदों को संस्था द्वारा जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया गया संस्था के कार्यकर्ताओं ने कोरना वैक्सीनेशन में प्रशासन का सहयोग किया और कहीं जगहों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने में लोगों की मदद की। और वैक्सिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया अन्य बीमारियों को लेकर भी कई स्थानों पर स्वास्थ शिविर लगाए गए मंदसौर नीमच जिले में सभी कार्यकर्ताओं की मदद से 70000 पौधे संस्था द्वारा लगाए गए महिलाओं को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए संस्था ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की गई            एक बालिका को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में नेशनल खेलने के लिए आर्थिक मदद की गई घुमक्कड़ समाज और बासड़ा कम्युनिटी के लोगों के साथ भी संस्था ने कार्य किया शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास भी लगाई गई और समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए शासन की योजनाओं से जोड़ा  गया  मज़दूर वर्ग के लोगों के साथ संस्था ने कार्य किया और उनको शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा कई परिवारों को लाभान्वित किया तथा कुछ मजदूरों के पैसे  ठेकेदार द्वारा नहीं देने पर प्रशासन के सहयोग से उनकी मजदूरी दिलवाई गई संस्था निरंतर गरीब मजदूर महिला और बच्चों को लेकर उनके न्याय और अधिकार के लिए कार्य कर रही है  तथा ब्लड डोनेशन में भी संस्था निरंतर अपनी  सेवाएं प्रदान करते हैंअभी तक संस्था में हजारों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है और राजस्थान बिहार गुजरात उत्तर प्रदेश से लोगों ने सदस्यता लेने की इच्छा जताई है निडर युवा सेवा संस्था द्वारा भीक्षा  मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है भारत से भिक्षावृत्ति को खत्म करना है वह जो बच्चों से भीख मंगवाते हैं उनके खिलाफ शासन के सहयोग से कारवाही करवाना है तथा उन बच्चों को भिक्षा वर्ती मुक्त केंद्र खोलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है और आगे की  योजनाएं बताते हुए  घुमक्कड़ और विमुक्त समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनको शासन की योजनाओं से जोड़ना  हमारा मुख्य लक्ष्य है जिसमें शासन प्रशासन का सहयोग और जनभागीदारी अति आवश्यक है

NGO – निडर युवा सेवा संस्था के पद अधिकारी के मुख्यदायित्व है

 समाज सेवा के कार्यों में नेतृत्व करना एवं सदस्यों एवं जनसाधारण को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना
१. भ्रष्टाचार  व गुंडागर्दी  से सम्बंधित जन  शिकायतों में सम्बंधित विभागों को सूचित करते हुए भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी के  निवारण के लिए कार्य करना एवं जन  साधारण को भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी मुक्त समाज बनाने हेतु प्रेरित करना  !
२. महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु सम्बंधित  विभागों से सहयोग करते हुए इस दिशा में निर्णायक भूमिका निभाना 
३. शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना एवं सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रौढ़ शिक्षा जैसी विभिन्न योजनाओं के किर्यान्वन में सहयोग करना  !
४. रोजगार से सम्बंधित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करना  !
५. समाज के वंचित वर्गों के उत्थान  हेतु प्रयत्नशील रहना  !
६. समाज के वरिष्ठ नागरिकों की मदद हेतु  सम्बंधित योजनाओं को लागू करवाने में सदैव प्रयत्नशील रहना  !
७. बिजली, पानी, सड़क, जन परिवहन, जन स्वास्थ्य, सामाजिक स्वच्छता, राशन व्यवस्था, जन रोजगार जैसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर
 जन  सहयोग को सदा तत्पर रहना  !
८. प्रदूषण से सम्बंधित विषयों पर जन साधारण को शिक्षित करना व पर्यावरण शुद्धिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण इत्यादि  को बढ़ावा देना  !
९. बाल शोषण के विरूद्ध सचेत रहते हुए बाल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना  !
१०. स्वरोजगार एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देते हुए छोटे व्यापारियों के हित में कार्य करना  एवं  इन्हें विभिन्न शोषणों से बचने हेतु संगठित एवं प्रशिक्षित करना  !
११. आपदा की  स्थितियों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से विपत्ति-ग्रस्त लोगों की सहायता करना  !
१२. विभिन्न प्रकार की ठगी के बारे में लोगों को जागरूक करना एवं इसके शिकार लोगों की सहायता करना  !
१३. जन कल्याण की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन  को मिल सके इसके लिए प्रयत्नशील रहना , उन्हे प्रशिक्षित करना  !
१४. समय -समय पर निशुल्क कपड़े, पाठक सामग्री, भोजन इत्यादि के वितरण की व्यवस्था करना  !
१५. अपनी विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रयोजनो  में सहयोग करना एवं उनकी गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली के बारे में जन साधारण को अवगत करना एवं उनके कार्यकर्ताओं को प्रस्तुतीकरण एवं प्रशिक्षण के लिए जन संपर्क कार्यालय में  समय एवं स्थान उपलब्ध करवाना   !  
१६. पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग करना  !
१७. समाज के विभिन्न वर्गों एवं सम्प्रदायों के बीच सौहार्द स्थापित करने हेतु प्रयत्नशील रहना  !
१८. सामूहिक विवाह जैसे जन कल्याण के कार्यों में भागीदारी करना !
१९. खेती एवं किसानी सम्बंधित मामलों में जन सहयोग करते हुए विभिन्न योजनाओं व अन्वेषणों का लाभ किसानो तक पहुँचाने में सदैव प्रयासरत रहना  !
२०. वंचितों एवं शोषितों को न्याय दिलवानो में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेते हुए कार्य करना  !

संस्था का नाम   निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर मध्य प्रदेश
प्रस्तावना  आजादी के 76 वर्ष बाद भी भारत में कुछ लोग रोजगार ना मिल पाने के कारण आज भी भिक्षावृत्ति करके अपना गुजारा करते हैं कई लोगों ने इस चीज को अपना धंधा बना लिया है जिसके कारण छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाई जाती है और उनको शिक्षा से वंचित रखा जाता है अक्सर देखा जाता है कि कुछ समाज जातियां ऐसी हे की जो सिर्फ भिक्षावृत्ति ही करते हैं और जिससे उनको दूसरा काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है कृपया बस्ती में कुछ ही समय में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है इसलिए वह लोग दूसरा काम करना ही नहीं चाहते हैं ऐसी भी कुछ लोगों की मानसिकता है आज ऐसी कट्टरवादी सोच को बदलना है और भिक्षावृत्ति करने वालों के बीच जाकर लोगों को शिक्षा रोजगार और शासन की योजनाओं से जोड़ना है तथा उनके जीवन का महत्व समझाना है तथा समाज की मुख्यधारा में लाना है संस्था का मुख्य उद्देश्य है 
समस्याएं       मुख्य समस्या यह है कि बजट नहीं होने के कारण हम उन लोगों के लिए छात्रावास की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं कहीं बाहर उनको उनके क्षेत्र में शिक्षा स्कूल से जुड़ा जाता है लेकिन वहां स्कूल नहीं जाते हैं और फिर भिक्षावृत्ति में लिप्त हो जाते हैं इसलिए मुख्य समस्या है कि उनके लिए छात्रावास खोला जाए  जिससे कि वह लोग भिक्षावृत्ति नहीं करें लेकिन इसकी मुख्य समस्या बजट ना होने के कारण हम आगे कार्य नहीं कर पाते हैं और हमारा कार्य सिर्फ जानकारी तक ही सीमित रहता है इसलिए हमें बजट की आवश्यकता है पूरे जिले में लगभग 4 से 5 हजार नाबालिक बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जाती है 
समाधान  भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए सबसे पहले परिवार को रोजगार से जोड़ना आवश्यक है। तथा उनके बच्चों को छात्रावास बनाकर छात्रावास में ही पढ़ाई और कौशल विकास प्रशिक्षण की ट्रेनिंग देकर उनका भविष्य उज्जवल बना सकते हैं उनको समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो वह रोजगार करेंगे और भिक्षा से दूर होंगे और उनके परिवार को शासन की योजनाओं से जोड़ना भी जरूरी है जिससे कि वहां भिक्षावृत्ति से दूर हो जाए किसी के लिए निडर युवा सेवा संस्था द्वारा नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे 
बजट का अनुमोदन     लगभग पूरे जिले में अगर 500 बच्चों को भी शिक्षा स्वास्थ्य और प्रशिक्षण से जोड़ा जाए तो उनके रहने का खर्च शिक्षा का खर्च खाने का खर्च बिल्डिंग किराया कोचिंग खर्चे प्रशिक्षण खर्चे ड्रेस खर्च  आदि का खर्च  लगभग 1 बच्चे का खर्च ₹5000 महीना 
टोटल 500 बच्चे का खर्च 
2500000 रुपए महीना 
1 वर्ष का टोटल खर्च
 3 करोड रुपए सालाना आएगा।

अगस्त 2019 मंदसौर जिले में भयंकर बाढ़ आई जिससे कि कहीं परिवार तबाह और बर्बाद हो गए हैं उनका आशियाना टूट गया और सपने बिखर गए रहने को खाने को पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे हैं ऐसे में निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन और उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी चेतन राठौर और मुरलीधर मिश्रा जी ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद की और उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया फिर उनके लिए सभी संस्था के सदस्यों ने और अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने अपने घर से भोजन बनाकर उनके खाने की व्यवस्था की निडर युवा सेवा संस्था की टीम ने प्रत्येक बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में पहुंच कर सभी के लिए भोजन पानी और कपड़े की व्यवस्था की गई जिससे कि लोगों को भोजन की समस्या ना हो ऐसे कई क्षेत्र थे जहां पर शासन प्रशासन और अन्य सामाजिक संस्थाएं वहां नहीं पहुंची थी उन क्षेत्रों में भी मदद के लिए निडर युवा सेवा संस्था ने पहुंचकर लोगों की मदद की संस्था में सहयोग सोमिल नाहटा और महावीर पुस्तकालय से अशोक नलवाया जी ने पुराने कपड़ों की व्यवस्था की जिसको संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाया गया प्रत्येक बाढ़ पीड़ित का सर्वे कर शासन को भी अवगत कराया तथा नया ज्ञान प्रचार सेवा समिति नीमच की संस्था के सहयोग से नरेंद्र चौहान ने बाढ़ पीड़ितों की सर्वे की लिस्ट को एक्शन एड को प्रस्तुत कर मंदसौर नीमच बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई जिसमें  बाढ़ पीड़ितों को उनकी जरूरत की चीजें और रहने के लिए झोपड़ी बनाकर रह सके इसके लिए बांस बल्ली त्रिपाल और जरूरत का राशन उपलब्ध कराया इस कार्य की सभी ने सराहना की और कहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने निडर युवा सेवा संस्था की सदस्यता ग्रहण की और अध्यक्ष शहजाद हुसैन की प्रशंसा की

READ MORE
President Message

निडर युवा सेवा संस्था। मन्दसौर

शहजाद हुसैन विगत कई वर्ष से  निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर मध्य प्रदेश  से  संस्था का संचालन कर रहा हूँ जिसके तहत लोगो की सेवा का कार्य निरन्तर जारी है 

संस्था के कार्य 
(1) मैंने सबसे पहले कार्य की शुरुआत सभी मित्रों के साथ जन सेवा करने का संकल्प लिया और ऐसी योजनाएं जो प्रशासन द्वारा संचालित की जा यही है उनका प्रचार प्रसार कर गरीब आम जन पिछले तबके के लोगों को जानकारी देकर उनका सहयोग किया और जरूरतमंद तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जिससे कि काफी लोग हमारे साथ संस्था में सदस्य भी बने और जुड़े भी जिससे कि संस्था का विस्तार होता गया 

  (2) जिले में बाढ़ का प्रकोप आया तब पीड़ितों को राहत सामग्री, भोजन सामग्री कपड़े जरूरत का सामान आदी से उनका सहयोग किया 

(3) ठंड में वस्त्रदान मुहिम चालू कर सड़क किनारे रहने वाले लोगो को ऊनी कपड़े,कम्बल आदि दिया गया जिससे लोग ठंड से बच सकें ये कार्य विगत कुछ वर्ष से ठंड के मौसम में चल रहा है। और  जरूरतमंद तक वरिष्ठ समाज सेवियों के सहयोग से निरंजन चल रहा है 

(4) मंदसौर जिले में पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें विभिन्न  अवसरों पर पौधरोपण का कार्यक्रम लगातार जारी है।

(5.) 'भोजन वितरण मुहिम' उस समय शुरू हुई जब पूरे देश मे कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा था तब सभी लोग परेशान थे सड़को पर रहने वाले लोग, दूर दराज में वापस अपने घरों की ओर वापसी कर रहे लोगो को भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया 
उस कार्यक्रम को शुरुआत करके लगातार 30 दिन से ज्यादा दिनों तक रोजाना सैकड़ो लोगो को भोजन व राशन का प्रबंध कराया गया।

(6.) जब दूसरे साल 2021 में पुनः देश मे लॉकडाउन की स्तिथि उतपन्न हुई व हाहाकार ऑक्सीजन, दवाओं व अन्य जरूरत की समान की जरूरतों के लिए लोगो को जूझना पड़ रहा था उस समय संस्था के पदाधिकारियों द्वारा लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा, खून (blood) आदि की व्यवस्था कराने के साथ ही हॉस्पिटल में दूर दराज से आये लोग जिनके पास भोजन तक का प्रबन्ध नही था उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया गया सड़को पर रहने वाले लोगो को महीनों तक भोजन, राशन आदि की व्यवस्था कराई गई 

(7)  नीमच जिले के एक ऐसी पाठशाला जो मलिन बस्ती के उन बच्चो शिक्षित करने का प्रयास कर रही है जिनके पास विद्यालय तक पहुंचने के अवसर नही है ज्यादातर बच्चे दिहाड़ी मजदूर,  व निम्न परिवारों से आते हैं।
उन बच्चो को बच्चो को शिक्षित करने का प्रयास जारी है और आने वाले समय मे हम लोगो की यही कोशिश रहेगी कि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शिक्षा से जोड़ा जाए।।

(8) अभी संस्था द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को और उनके माता-पिता को भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको शिक्षा से जुड़ने के लिए हर संभव मदद की जा रही है और हमारा प्रयास है कि जल्द ही उनके लिए बाल आश्रय गृह बनाया जाएगा  जिसके लिए हमने आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है

(9) लोगो को सामजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओ के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है

(10) संस्था द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क कानूनी परामर्श भी दी जा रही है तथा महिलाओं के हक अधिकार के लिए उनका सहयोग किया जा रहा है

अभी तक निडर युवा सेवा संस्था को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और विगत 6 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर समाज हित के लिए सदैव मैं और मेरी टीम खड़ी रहती है मैं आप सभी सामाजिक और जनहित में कार्य करने वाले लोगों से निवेदन करता हूं कि हमारे इस नेक कार्य में आप भी शामिल होकर सहयोग प्रदान करें और हमें हमारे राज्य को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मिले इसके लिए प्रयास करें निडर युवा सेवा संस्था द्वारा अभी महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए संस्था स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू करने जा रही है जिसके अंतर्गत महिला और बच्चों को ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाएगी 
जय हिंद जय भारत

Our Objectives

Help in support

Protecting child Rights

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

Anti Crime

Youtube Videos
Gallery
Testimonials